• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. shaista parveen : from police man daughter to lady don
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (12:26 IST)

पुलिस वाले की बेटी, कुख्‍यात माफिया से शादी, जानिए लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की कहानी

पुलिस वाले की बेटी, कुख्‍यात माफिया से शादी, जानिए लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की कहानी - shaista parveen : from police man daughter to lady don
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और बेटे असद की मौत के बाद पुलिस अब अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की सरगर्मी से तलाश कर रही है। उमेश पाल मर्डर केस की साजिश रचने के आरोप में फरार लेडी डॉन शाइस्ता पर अब 50 हजार रुपए का इनाम है। वो लगातार पुलिस को चकमा दे रही है।
अतीक, उसके भाई और बेटे असद की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बिखर गया है। 2 बेटे उमर और अली जेल में है और जबकि 2 छोटे बेटे बाल सुधार गृह में हैं। केवल अतीक की पत्नी शाइस्ता ही जेल से बाहर है। हालांकि उसके खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि अतीक का आतंकी साम्राज्य को उसकी पत्नी ही चला रही है।
 
शाइस्ता के पिता फारूख एक पुलिसकर्मी थे। पुलिस परिवार से जुड़े होने की वजह से उसका परिवार पुलिस र्क्वाटर में ही रहता था। उसने प्रयागराज के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन भी किया। 1996 में उसकी शादी अतीक अहमद से हो गई। शाइस्ता 6 भाई बहनों में सबसे बड़ी थी और उसका एक भाई तो अतीक की गैंग के लिए भी काम करता था। अतीक के जेल जाने के बाद उसके जुर्म के सारे काले कारनामों को उसने खुद संभाल लिया।
 
बताया जाता है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश भी शाइस्ता ने अतीक के साथ मिलकर रची थी। हालांकि, बाद में अतीक और शाइस्ता ने जब फोन पर बात की तब उसने कहा था कि इस पूरी घटना में असद को शामिल नहीं कराना चाहिए था। उसी समय अतीक ने कहा था कि असद शेर का बेटा है। गुड्डु मुस्लिम, गुलाम, साबिर समेत गैंग के सभी शूटर्स उसे ही रिपोर्ट करते थे।
 
शाइस्ता राजनीति संरक्षण प्राप्त करने का प्रयास कर रही थी। जनवरी 2023 में शाइस्ता बसपा में शामिल हो गई थी। मीडिया खबरों के अनुसार, पार्टी ने उसे प्रयागराज से महापौर प्रत्याशी भी बनाया था। इस बीच उमेश पाल हत्याकांड हो गया और शाइस्ता के खिलाफ उमेश की पत्नी ने मामला दर्ज करा दिया। 
 
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चिट्ठी वायरल हो रही है जो उमेश पाल हत्याकांड के तीन दिन बाद 27 फरवरी की बताई जा रहा है। इसमें लेडी डॉन ने अतीक और अशरफ की हत्या की जाने की आशंका जताई थी। दावा किया जा रहा है कि इस चिट्ठी में शाइस्ता ने एक मंत्री और एक पुलिस अधिकारी का भी नाम लिया था।
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक के लिए बनेगा मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम-2023, बोले शिवराज, अपराधियों को मिलेगी कड़ी सजा