गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Rain wreaks havoc in UP, 3 killed in house collapse in Unnao
Written By Author हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (01:26 IST)

यूपी में बारिश का कहर, उन्नाव में मकान ढहने से 3 की मौत

Heavy rain in UP
उन्नाव। पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सितम बरपा रखा है। उन्नाव में ये बारिश एक परिवार के तीन सदस्यों के लिए जानलेवा साबित हुई है।
बारिश के चलते असोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव में एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों की मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है। कांथा गांव में ज्ञान प्रकाश अपने परिवार के साथ रहता है, बारिश तेज है रही थी, छत टपकने के कारण एकदम भरभरा कर गिर पड़ी। मलवे में तीन बच्चे अंकित, उन्नति और अंकुश दब गए।
जब तक मलबे को हटाया जाता। तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। कच्ची कोठरी के गिरने की सूचना पर उन्नाव की डीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
यूपी के रायबरेली में भारी बारिश से मकान गिरा, मासूम की मौत, 2 जख्मी