गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain at many places in Rajasthan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (16:40 IST)

Rajasthan: कई जगहों पर हुई भारी बारिश, शाहबाद में हुई साढ़े 5 इंच वर्षा

Rajasthan: कई जगहों पर हुई भारी बारिश, शाहबाद में हुई साढ़े 5 इंच वर्षा - Heavy rain at many places in Rajasthan
जयपुर। मध्यप्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राजस्‍थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 132 मिलीमीटर (करीब साढ़े 5 इंच) बारिश बारां जिले के शाहबाद में हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
 
इसके अनुसार उत्तर-पश्चिमी मध्‍यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज गुरुवार को भी मौजूद रहा तथा इसके अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे मुड़कर पूर्वी उत्‍तरप्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना है। उपरोक्त तंत्र के असर से अगले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 16 सितंबर से राज्य में बारिश से जुड़ीं गतिविधियों में कमी होने की संभावना जताई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
एंटीबायोटिक दवाओं के ओवरडोज ने बिगाड़ दी इम्‍युनिटी, नार्मल वायरल में भी गंभीर हो रहे मरीज, डॉक्‍टरों ने किया अलर्ट