मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. nurse body found hanging from unnao hospital
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मई 2022 (14:02 IST)

उन्नाव में नर्सिंग होम के खंबे से लटका मिला नर्स का शव, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप

unnao
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में एक नर्स का शव उस नर्सिंग होम की छत पर बने खंबे से लटकता मिला है, जहां वह काम करती थी।
 
अमृत नर्स के परिजनों ने नर्सिंग होम के 3 संचालकों समेत 4 के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नर्सिंग होम को सील कर 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
 
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन नर्सिंग होम में शनिवार को 18 वर्षीय एक नर्स का शव खंभे के ऊपर निकली सरिया से रस्सी के सहारे लटकता पाया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
 
युवती की मां ने बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके आधार पर नर्सिंग होम के संचालक नूर आलम, चांद आलम, अनिल कुमार और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
सिंह के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट और मुकदमे के आधार पर जांच जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
 
ये भी पढ़ें
सऊदी में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी, इमरान खान समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज