• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कानपुर मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2020 (15:16 IST)

कानपुर मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार

Kanpur encounter | कानपुर मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार
झांसी/कानपुर (उप्र)। कानपुर के विकास दुबे मुठभेड़ कांड में मारे गए कानपुर के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार मिश्रा और झांसी के सिपाही सुल्तान सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र कुमार मिश्रा का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर कानपुर के भैरोघाट पर किया गया। मिश्रा का अंतिम संस्कार उनकी बेटी वैष्णवी मिश्रा ने किया।
इस मौके पर एडीजी जेएन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। एसएसपी दिनेश प्रभु ने कहा कि मिश्रा का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। डीएसपी मिश्रा बिल्हौर में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे। उधर झांसी में कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह का उनके गृह निवास ग्राम बूड़ा भोजला में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शुक्रवार मध्यरात्रि सुल्तान सिंह (34) का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन, झांसी लाया गया, जहां पुलिस प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सुल्तान के परिजन एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस मौके पर आईजी सुभाष बघेल सहित जिलाधिकारी ए. वामसी, एसएसपी ङी. प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
जिला अधिकारी वामसी ने कहा कि सुल्तान सिंह के परिजन को शासन द्वारा घोषित आर्थिक मदद एवं परिजन को सरकारी नौकरी अविलंब दी जाएगी, साथ ही उनके परिजन को हरसंभव मदद दी जाएगी और कहा कि शासन-प्रशासन उनके परिवार के साथ खड़ा है। गुरुवार देर रात को कानपुर में हुई एक मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए पुलिसकर्मियों में से एक कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में बूढ़ा भोजला गांव के रहने वाले थे।
मुठभेड़ में मारे जाने वाले पुलिसकर्मियों में बिल्हौर के क्षेत्राधिकारी डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा (54), थानाध्यक्ष, शिवराजपुर महेश कुमार यादव (42), सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह (32), सब इंस्पेक्टर नेबू लाल (48), कॉन्स्टेबल जितेंद्र पाल (26), सुल्तान सिंह (34), बबलू कुमार (23) और राहुल कुमार (24) शामिल हैं।
 
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने उसके गांव पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था जिसमें 1 क्षेत्राधिकारी, 1 थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिसकर्मी मारे गए। मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी, 1 होमगार्ड और 1 असैन्य नागरिक घायल भी हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कानपुर मुठभेड़ : गैंगस्टर विकास दुबे का घर गिराया, चौबेपुर के थानाध्यक्ष निलंबित