गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bhim Army Chief Chandrashekhar
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (16:11 IST)

रावण को मिला जिग्नेश का साथ, कहा दलित वोटों का बंटवारा मंजूर नहीं

रावण को मिला जिग्नेश का साथ, कहा दलित वोटों का बंटवारा मंजूर नहीं - Bhim Army Chief Chandrashekhar
सहारनपुर। गुजरात के चर्चित विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने सहारनपुर में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में दलित वोटों का बंटवारा रोकने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।


मेवाणी चंद्रशेखर से मिलने उनके घर छुटमलपुर गांव गए। उन्होंने चंद्रशेखर की मां कमलेश देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और चंद्रशेखर से गले मिले। दोनों ने कुछ देर बंद कमरे में बातचीत की। बाद में जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दलित विरोधी मानसिकता रखती है और यही वजह है कि सहारनपुर जिला पुलिस प्रशासन ने न सिर्फ दलितों का उत्पीड़न करने दिया, बल्कि बिना कसूर चंद्रशेखर को रासुका में निरुद्ध रखा।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के भीम आर्मी के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करने संबंधी सवाल पर जिग्नेश ने कहा, बहनजी कुछ भी कहें, हम लोगों की कोशिश रहेगी कि दलित वोटों में बंटवारा करने की भाजपा की चाल नाकाम हो जाए।

गौरतलब है कि चंद्रशेखर चार दिवसीय पंजाब का दौरा करने के बाद सहारनपुर पहुंचे थे। चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी सहारनपुर में नौ अक्टूबर को जनसभा करेगी। उसके लिए प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन कर दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बच्चों की सही परवरिश कैसे हो, कोर्स के माध्यम से सिखाएगी मध्यप्रदेश सरकार