सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. A big announcement of Yogi Sarkar in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जनवरी 2019 (14:29 IST)

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बड़ा ऐलान, साधु-संतों को मिलेगी पेंशन

Uttar Pradesh Government
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के साधु-संत भी अब पेंशनभोगी हो जाएंगे। उन्हें नई पेंशन स्कीम में शामिल किया गया है।


प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में आए साधु-संतों को जैसे ही यह खबर मिली कि योगी सरकार उन्हें पेंशन स्कीम में शामिल करने जा रही है, तत्काल उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अयोध्या में राम मंदिर न बनने से साधु समाज भाजपा सरकार से नाराज है और यही नाराजगी दूर करने की गरज से साधु-संतों को पेंशन देने का फैसला लिया गया है।

योगी ने पेंशन देने की घोषणा सोमवार को पौष पूर्णिमा के दूसरे 'स्नान' पर्व अवसर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पेंशन में 100 रुपए का इजाफा किया है। पेंशन का लाभ साधु-संतों के अलावा, निराश्रित बु‍जुर्गों, गरीब बेसहारा महिलाओं व दिव्यांगों को भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले बेसहाराओं को 400 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिया करती थी, लेकिन अब पेंशन की राशि 500 रुपए प्रतिमाह होगी। कुछ माह बाद देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी का यह 'राममाण' कितना असरकारक रहेगा, यह बताना फिलहाल मुश्किल है।

योगी ने कहा कि 30 जनवरी तक हर जिले में विशेष शिविर लगाकर पेंशन पाने वालों की खोज की जाएगी। पर्याप्त कागज न होने पर भी यदि कोई पेंशन की पात्रता रखते हैं तो उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा। (वेबदुनिया न्यूज)
ये भी पढ़ें
एक ऐसा बैंक, जहां चलती है केवल 'भगवान राम' की मुद्रा...