मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 illegal towers of Supertech will not be demolished due to non-receipt of NOC
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (19:17 IST)

Noida: एनओसी नहीं मिलने से अभी नहीं ढहाएंगे सुपरटेक के 2 अवैध टॉवर

Noida: एनओसी नहीं मिलने से अभी नहीं ढहाएंगे सुपरटेक के 2 अवैध टॉवर - 2 illegal towers of Supertech will not be demolished due to non-receipt of NOC
नोएडा (यूपी)। अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिल पाने के कारण नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के 2 अवैध टॉवर के भीतर विस्फोटक रखने का काम पुलिस से मंगलवार को नहीं हो पाया। सुपरटेक लिमिटेड के 2 अवैध टॉवर (एपेक्स और सियान) को 21 अगस्त को ढहाया जाना है। इस मामले में सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने ध्वस्तीकरण के लिए अभी तक एनओसी जारी नहीं की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ध्वस्तीकरण की काम में लगी कंपनी एडिफिस को अस्थायी आधार पर एनओसी देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कंपनी ने अपनी कुछ मजबूरी बताते हुए उसे मंगलवार को लेने से इंकार कर दिया।
 
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि विस्फोटक लाने के लिए एनओसी की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि टॉवर गिराने का पूरा काम समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन कर नोएडा में बनाए गए सुपरटेक लिमिटेड के 40 मंजिला 2 टॉवर को गिराने की जगह वैकल्पिक समाधान का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आजादी का 75वां जश्न मनाने के लिए जा सकते हैं भारत की इन खास जगहों पर