शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. SBI online saving account
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (16:12 IST)

SBI ने फिर शुरू की बड़ी सुविधा, ऑनलाइन खोलें सेविंग अकाउंट

SBI ने फिर शुरू की बड़ी सुविधा, ऑनलाइन खोलें सेविंग अकाउंट - SBI online saving account
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को अपनी आधार से ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा फिर शुरू कर दी। इस सुविधा का उपयोग बैंक के योनो मंच के माध्यम से डिजिटल बचत खाता खोलने में किया जा सकता है। योनो (यू ओनली नीड वन) बैंक की बैकिंग एवं जीवनशैली से जुड़ी सेवाओं की एकीकृत सेवा है।
 
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘त्वरित बचत खाते’ की इस पेशकश के तहत ग्राहक को एक पूर्णतया कागज रहित अनुभव मिलेगा। इस बचत खाते के लिए ग्राहक को सिर्फ पैन संख्या और आधार संख्या उपलब्ध करानी होगी।
 
बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि इस खाते में ग्राहक को बचत खाते के सभी फीचर मिलेंगे। इसके लिए उन्हें बैंक शाखा जाने की भी जरूरत नहीं होगी।
 
योनो के माध्यम से त्वरित बचत खाता खोलने वाले सभी खाताधारकों को बैंक उनके नाम वाला रुपे एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी करेगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
वायरल वीडियो में सेना के जवान ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप