शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Paytm Payments Bank helps 2.6 lakh FASTag users
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (07:39 IST)

फास्टैग से ज्यादा कटा टोल शुल्क, पेटीएम ने की 2.6 लाख ग्राहकों की मदद

फास्टैग से ज्यादा कटा टोल शुल्क, पेटीएम ने की 2.6 लाख ग्राहकों की मदद - Paytm Payments Bank helps 2.6 lakh FASTag users
नई दिल्ली। अगर आप फास्टैग से टोल प्लाजा पर भुगतान करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। पेटीएम भुगतान बैंक ने बीते साल टोल प्लाजा के साथ फास्टैग प्रयोगकर्ताओं के लिए 82 प्रतिशत विवादित मामलों में जीत हासिल की है।
बैंक ने बताया कि टोल प्लाजा पर फास्टैग प्रयोगकर्ताओं से अधिक राशि काटने के मामले आते हैं। इस तरह के मामलों में उसने 2.6 लाख ग्राहकों को उनका रिफंड वापस दिलाने में मदद की है।
 
भुगतान बैंक ने बताया कि उसने एक ऑटोमेटेड भुगतान प्रबंधन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत यदि टोल प्लाजा पर फास्टैग से अधिक राशि कट जाती है, तो इसकी वापसी के लिए तत्काल दावा किया जाता है।
 
पेटीएम भुगतान बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सतीश गुप्ता ने बयान में कहा, 'हमारा प्रयास अपने प्रयोगकर्ताओं को सड़क पर बाधारहित यात्रा उपलब्ध कराने का है। इसके तहत हम अपने प्रयोगकर्ताओं की हरसंभव तरीके से मदद करते हैं। इसमें टोल प्लाजा पर आने वाली शिकायतों का निपटान भी शामिल है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
24 फरवरी : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर