मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. journey in bus becomes expensive in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (08:16 IST)

यूपी में महंगा हुआ सरकारी बस का सफर, जानिए अब कितना लगेगा किराया

यूपी में महंगा हुआ सरकारी बस का सफर, जानिए अब कितना लगेगा किराया - journey in bus becomes expensive in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में सफर करना अब महंगा हो गया है। साधारण बसों में अब यात्रियों को प्रति किलोमीटर एक रुपए 30 पैसे का भुगतान करना होगा।
 
राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। वेंकटेश्‍वर लू द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की साधारण मंजिली बसों के किराए की अधिकतम दरें एक रुपए 30 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर निर्धारित की गई हैं।
 
UPSRTC की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक निगम की साधारण बसों का किराया प्रति किलोमीटर प्रति यात्री एक रुपए पांच पैसे था। इस हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति यात्री साधारण बसों के किराए में 25 पैसे की वृद्धि की गई है। (एजेंसी)
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo :  UPSRTC twitter account