मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. how to Update Photo in Aadhaar Card, Change Photo in Aadhaar Card
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (17:18 IST)

Aadhaar Photo Update : बेहद आसान है आधार कार्ड में फोटो बदलना, जान लीजिए UIDAI की गाइडलाइंस

Aadhaar Photo Update : बेहद आसान है आधार कार्ड में फोटो बदलना, जान लीजिए  UIDAI की गाइडलाइंस - how to Update Photo in Aadhaar Card, Change Photo in Aadhaar Card
how to Update Photo in Aadhaar Card : आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। यह सबसे बड़ा बायोमेट्रिक आईडी सिस्टम है। आधार कार्ड की विभिन्न सरकारी कार्यों में आवश्यकता होती है। बैंक और पहचान पत्र के अलावा सरकारी कार्यों में भी इसकी जरूरत होती है।
 
आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और पता जैसी जानकारियां होती  हैं। आप आधार में अपने नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और फोटो को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए UIDAI द्वारा गाइलाइन जारी की गई है। आधार कार्ड की फोटो को घर बैठे बदलना अभी संभव नहीं है।

आप अपने मोबाइल से आधार में अपडेट नहीं कर सकते हैं। अगर आप आधार की फोटो बदलना चाहते हैं, तो आपको आधार केंद्र पर स्लॉट बुक करना होगा। उसके बाद आधार सेंटर पर जाकर नई फोटो कार्ड में अपडेट हो जाएगी। जान लीजिए इसकी क्या है इसकी प्रक्रिया- (aadhaar photo update how to change your photo in aadhaar card here is full process)

 
  • इसके लिए आप https://uidai.gov.in पर जाकर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। यहां से फार्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं।
  • फॉर्म भरें और आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा करें।
  • केंद्र ऑपरेटर बायोमेट्रिक जानकारी लेगा और वैरिफिकेशन करेगा।
  • अगर आपको आधारकार्ड में फोटो बदलनी है तो ऑपरेटर नई तस्वीर लेगा।
  • अपडेट के बाद UIDAI की वेबसाइट से ई-आधार डाउनलोड किया जा सकता है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
2500 से कम कीमत में Nokia 105 4G 2023 हुआ लॉन्च, बड़ी बैटरी के साथ दमदार फीचर्स