train update : इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट
अगर आप आने वाले दिनों में इंदौर से दिल्ली के बीच सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। इंदौर से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी 5 से 16 सितंबर और नई दिल्ली से इंदौर आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा फोर्ट, मीतावली साउथ कैबिन और गाजियाबाद से होकर चलाई जाएगी। इंदौर-दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्री सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन को ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें अब कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली अन्य कुछ ट्रेनों में भी बदलाव किया है।
इंदौर से नई दिल्ली के लिए सप्ताह में 3 दिन चलने वाली ट्रेन संख्या (20958) 7 से 16 सितंबर तक बंद कर दी गई है। रेलवे ने इसकी बुकिंग भी इस अवधि के लिए बंद कर दी है। पलवल-न्यू परीठला के बीच रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। इसके चलते इंदौर-नई दिल्ली सुपर फास्ट का संचालन बंद किया गया है।
उत्तर रेलवे ने इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का रूट भी सितंबर महीने में कुछ दिनों के लिए बदला है। पहले इंटरसिटी एक्सप्रेस तय रूट के बजाय सवाई माधोपुर, जयपुर होते हुए इंदौर-नई दिल्ली का सफर तय करने वाली थी, लेकिन अब यह दूसरे रूट से सफर करेगी।