- लाइफ स्टाइल
» - उर्दू साहित्य
» - नई शायरी
हज़ल : देखते जाओ
शायर---दिलावर फ़िगारवतन वालो, ये मसनूई' गिरानी देखते जाओ------नक़ली, बनावटी के सस्ता है लहू', महँगा है पानी देखते जाओजिन्हें रोटी नहीं मिलती वो दस बच्चों के वालिद' हैं---- पिता ये इफ़लास' और ये जोश-ए-जवानी' देखते जाओ------ग़रीबी, जवानी का जोश जो पहले फ़स्ल' उगाते थे अब बच्चे उगाते हैं------ फसल नए टाइप की ये खेती-किसानी देखते जाओ हर इक वालिद यहाँ मिस्ले-मुसव्विर' हमसे कहता है-----चित्रकार के समान के बादे नक़्शे-अव्वल', नक़्शे-सानी' देखते जाओ------पहले चित्र के बाद दूसरा चित्र ग़रीबों के लिए उसरत', अमीरों के लिए इशरत------परेशानी मगर मारे गए हम दरमियानी देखते जाओ '
फ़िगार' इस दौर में भी तंज़िया अशआर' कहता है-----व्यंग्य के शे'र तुम इस शायर की आशिफ़्ता बयानी' देखते जाओ -----बकवास 2.
इक दवात' एक क़लम' हो तो ग़ज़ल होती है-------इंकपोट---पेन जब ये सामान बहम' हो तो ग़ज़ल होती है---------एक जगह मुफ़लिसी' इश्क़, मरज़' भूक, बुढ़ापा, औलाद-----ग़रीबी,---बीमारी दिल को हर क़िस्म का ग़म हो तो ग़ज़ल होती है भूत आसेब 'शयातीन' अजम्बह' हमज़ाद'----बुरी आत्मा,--शैतान,--अंजाने, अपने इन बुज़ुर्गों का करम हो तो ग़ज़ल होती है शे'र नाज़िल' नहीं होता कभी लालच के बग़ैर----अवतरित होना दिल को उम्मीदे-रक़म' हो तो ग़ज़ल होती है----रुपया प्राप्त होने की उम्मीद तन्दरुस्ती भी ज़रूरी है तग़ज़्ज़ुल' के लिए----अच्छी ग़ज़ल हाथ और पाँव में दम हो तो ग़ज़ल होती है पूँछ कुत्ते की जो टेढ़ी हो तो कुछ भी न बने और तेरी ज़ुल्फ़ में ख़म' हो तो ग़ज़ल होती है------ बालों में बल सिर्फ़ ठर्रे' से तो क़तआत' ही मुमकिन हैं 'फ़िराक़'----दारू हाँ, अगर व्हिस्कि-ओ-रम हो तो ग़ज़ल होती है