कैराना पहुंचने के बाद योगी ने सबसे पहले 'घर वापसी' करने वाले परिवारों से ही मुलाकात की। योगी ने आज यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि कैराना में पूर्ववर्ती सरकार में हिंसा के शिकार हुए परिवार अब वापस आ रहे हैं। यह लोग अपने पूर्वजों की भूमि पर रहें, यहां की विरासत को संरक्षण देने और व्यापारिक व औद्योगिक माहौल को बढ़ाने हेतु यूपी सरकार हर संभव सहयोग करेगी। अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति निरंतर जारी रहेगी।
कैराना में पूर्ववर्ती सरकार में हिंसा के शिकार हुए परिवार अब वापस आ रहे हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2021
यह लोग अपने पूर्वजों की भूमि पर रहें, यहां की विरासत को संरक्षण देने और व्यापारिक व औद्योगिक माहौल को बढ़ाने हेतु @UPGovt हर संभव सहयोग करेगी।
अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति निरंतर जारी रहेगी। pic.twitter.com/6SNUcdXhSy
मुख्यमंत्री ने कहा कि याद करिए 2017 में मैं शामली आया था। तब कैराना के बारे में कहा था, यहां सुरक्षा का बेहतर वातावरण देंगे। सत्ता में आते ही हमने जीरो टॉलरेंस के साथ काम शुरू किया। अपराधी स्वयं पलायन को मजबूर हो गए।