गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Uttar Pradesh assembly elections 2017 , awareness, vote,
Written By संदीप श्रीवास्तव
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (18:23 IST)

फैजाबाद जेल में मतदान जागरूकता की अनोखी पहल

फैजाबाद जेल में मतदान जागरूकता की अनोखी पहल - Uttar Pradesh assembly elections 2017 , awareness, vote,
फैज़ाबाद। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसी जागरूकता है भला जेल में मतदान के लिए कैसे जागरूक किया जा सकता है। फैजाबाद मंडल कारगर में इन दिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग जिस तरह से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जन जन को जागरूक करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास में लगा हुआ है।
इससे प्रेरित होकर फैजाबाद जेल अधीक्षक आरके मिश्रा के निर्देशन में लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए एक नई व अनोखी मिशाल कायम करने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है, जेल में इन दिनों निरुद्ध कैदियों से मुलाकात करने आ रहे उनके परिजनों व अन्य मिलने वालो व रिहा हो रहे कैदियों के जेल प्रशासन मतदान के लिए जागरूक करते हुए उनके हाथो में मोहर लगाई जा रही है, जिस पर लिखा है- हमें मतदान अवश्य देना है। 
 
इसकी शपथ भी दिलाई गई जिसके बाद जेल में बंद कैदियों से मिलने आए हुए लोगों ने मतदान जागरूकता बोर्ड पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए हस्ताक्षर करते हुए जेल के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि जब लोग इस प्रकार से वोट देने व दीवाने के लिए सजग हो जाएंगे तो अवश्य ही चुनाव आयोग का मत प्रतिशत बढ़ने का सपना पूरा होगा। 
ये भी पढ़ें
यह है जनता का मेनिफेस्टो