इलाहाबाद में अखिलेश और राहुल का मंच गिरा, कई घायल
इलाहाबाद। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के लिए शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया। आज ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो के बाद जिस मंच से सभा को संबोधित करने वाले थे, वह मंच टूट गया जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। जब मंच धराशायी हुआ, तब अखिलेश और राहुल मंच पर मौजूद नहीं थे।
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन पूरी ताकत झौंक रहा है।इलाहाबाद में अखिलेश और राहुल ने रोड शो निकाला, जिसका जगह-जगह जोशीले अंदाज में स्वागत हुआ। यह रोड शो शाम पांच बजे खत्म हो गया। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल और अखिलेश को मंच पर पहुंचना था लेकिन जैसे ही हजारों समर्थकों को यह मालूम पड़ा कि उनके नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं, तब कई लोग मंच पर चढ़ गए।
मंच पर जरूरत से ज्यादा नेताओं के चढ़ जाने से वह उनका भार सहन नहीं कर सका और चरमराकर धराशायी हो गया। मंच गिरने से कई नेताओं को चोट आई है। कई लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए समीप के नर्सिंग होम ले जाया गया। यह अच्छी बात रही कि मंच गिरने के वक्त राहुल गांधी और अखिलेश वहां नहीं थे। हालांकि जब मंच धराशायी हुआ, तब कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई।