माकपा दो दशक बाद चुनाव में
फैजाबाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लंबे अंतराल यानी करीब 20 वर्षों बाद इस बार के विधानसभा चुनाव में फैजाबाद की 1 से अधिक 3 विधानसभा सीटों अयोध्या विधानसभा, बीकापुर विधानसभा व मिल्कीपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी उतार रही है। अयोध्या विधानसभा से सूर्यकांत पांडेय, बीकापुर से बद्रीनाथ व मिल्कीपुर से अभी नाम नहीं घोषित हुआ है तथा जल्द ही वह भी घोषित हो जाएगा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इस चुनाव के पूर्व जिले में स्व. मित्रसेन यादव के नाम से जानी जाती थी। मित्रसेन यादव ने अपने दम पर पार्टी को लगातार वर्ष 1972, 1980, 1985 व 1993 में विधानसभा तक पहुंचाया व वर्ष 1989 में देश की संसद तक पहुचाया। किंतु जब मित्रसेन यादव वर्ष 1993 में पार्टी को अलविदा कह समाजवादी पार्टी के साथी बन गए तो उसके बाद से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पहचान धीरे-धीरे धूमिल होती रही और पार्टी के पदादिकारियों के लिए केवल खानापूर्ति तक ही रह गई।
इस बार पार्टी ने फिर दम भरते हुए विधानसभा चुनाव में अपनी पहचान दोबारा बनाने के प्रयास में लगते हुए फैजाबाद की 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की। अयोध्या विधानसभा से समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के बागी सूर्यकांत पांडेय, बीकापुर विधानसभा से बद्रीनाथ व मिल्कीपुर से नाम अभी घोषित होना है।
सूर्यकांत ने कहा कि अयोध्या के मतदाता हमें वोट इसलिए देंगे कि भाजपा व सपा ने उनके साथ धोखा किया व किसी भी प्रकार के कोई विकास कार्य नहीं किए हैं।