• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. पर्यटन
  4. »
  5. ताज़ा खबर
Written By ND

धर्मनगरी बोधगया में लाखों श्रद्धालु

पर्यटक स्थल
ND

बिहार के गया जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल व धर्मनगरी बोधगया में बौद्ध धर्मावलंबियों की तंत्र साधना की प्रसिद्ध कालचक्र पूजा के दौरान ऐसा लग रहा है कि जैसे बौद्धों की पूरी दुनिया ही यहां सिमट आई हो।

देश के विभिन्न राज्यों के अलावा तिब्बत, नेपाल, चीन, जापान, म्यांमार, कनाडा, अमेरिका सहित कई देशों से करीब दो लाख बौद्ध धर्मावलंबी कालचक्र पूजा में आहूती देने के लिए ज्ञान की इस नगरी में उपस्थित है।

शीर्ष धर्मगुरु दलाईलामा के प्रवचन के दौरान लामाओं की एकजुटता और एकाग्रता धर्म के प्रति आस्था और शांति की मिसाल पेश कर रही है तो हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेल की उपस्थिति जीवन में आध्यात्मिकता को लेकर आकर्षण पैदा कर रही है।

तंत्र साधना के लिए होने वाले इस कालचक्र अभिषेक के माध्यम से शांति, करुणा, प्रेम और अहिंसा की भावना के प्रति लोगों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।