मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Tai Tzu Ying beat Sindhu in the semi-finals
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 जुलाई 2021 (16:58 IST)

Tokyo Olympics: टूटा 'गोल्ड का सपना', सेमीफाइनल में ताई जु यिंग ने सिंधु को सीधे सेटों में हराया

Tokyo Olympics: टूटा 'गोल्ड का सपना', सेमीफाइनल में ताई जु यिंग ने सिंधु को सीधे सेटों में हराया - Tai Tzu Ying beat Sindhu in the semi-finals
आज पूरे देश की नजरें भारत की शान पीवी सिंधु पर टिकी हुई थीं। पूरे देश की गोल्ड मेडल की उम्मीद के साथ आज सिंधु टोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में कोर्ट पर उतरी। सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीन की ताई जु यिंग से हुआ।

क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराने वाली पीवी सिंधु से बाद एक जीत की आस थी।

सेमीफाइनल के पहले राउंड से सिंधु ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी। यिंग लगातार वेरिएशन करती हुई नजर आई। हालांकि, सिंधु ने लगातार पहले गेम में बढ़त बनाए रखी। लेकिन फिर सिंधु अपने जजमेंट में लगातार गलती नजर आई और यिंग ने बढ़िया वापसी करते हुए बराबरी कर ली।

पहले गेम ताई जु यिंग ने 21-18 से जीतकर अपने नाम किया। एक समय स्कोर 18-18 की बराबरी पर था, लेकिन तभी यिंग ने एक के बाद एक तीन अंक अर्जित कर सिंधु पर न सिर्फ दबाव बनाया बल्कि पहला गेम भी जीता।

पहले गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में भी ताई जु ने वर्ल्ड चैंपियन पीवी दिन्धू पर लगातार दबाव बनाकर रखा। धीरे-धीरे मुकाबला सिंधु के हाथों से निकल रहा था। दूसरे सेट उन्होंने 21-12 से जीता।

ताई जु यिंग ने सिंधु को सीधे सेटों में सिंधु को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि सिंधु का गोल्ड जीतने के सपना टूट गया। सिंधु को अब कांस्य पदक के लिए चीनी खिलाड़ी से भिड़ना होगा।
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: गोल्ड की उम्मीद खत्म, अब 'कांस्य' के लिए लड़ेगी पीवी सिंधु