गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Star wrestler Vinesh Phogat lost in Quarter Final
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (09:54 IST)

Tokyo Olympics : स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारीं

Tokyo Olympics : स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारीं - Star wrestler Vinesh Phogat lost in Quarter Final
टोक्यो। विश्व नंबर एक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक के महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की वेनेसा कलाडजिंस्काया से हार गईं।
 
बुल्गारियन पहलवान ने शुरू से ही मुकाबले में आक्रामकता दिखाई और शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त ले ली। विनेश ने हालांकि वापसी करते हुए दो अंक लिए, लेकिन अंत में वेनेसा ने विनेश को पस्त करके मुकाबला जीत लिया। विनेश के पास अब रेपचेज राउंड में पहुंचकर कांस्य पदक जीतने का मौका है, बशर्ते वेनेसा फाइनल राउंड में पहुंचे।
 
विनेश ने इससे पहले आज सुबह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैट्ससन को 7-1 से हराया था। उनके अलावा अंशु मलिक आज महिला फ्रीस्टाइन 57 किग्रा वर्ग के रेपेचेज राउंड में हार कर भारत को कांस्य पदक दिलाने में विफल रहीं।
ये भी पढ़ें
भारतीय हॉकी को मिल रही बधाइयां, पीएम मोदी ने कहा -'यह दिन ऐतिहासिक, हर भारतीय रखेगा याद'