रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Ashish Choudhry bows out of Tokyo Olympics
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (16:45 IST)

Tokyo Olympics: विकास और मनीष के बाद आशीष भी हुए बाहर, मुक्केबाजी में भी बुरा हाल

Tokyo Olympics: विकास और मनीष के बाद आशीष भी हुए बाहर, मुक्केबाजी में भी बुरा हाल - Ashish Choudhry bows out of Tokyo Olympics
टोक्यो:निशानेबाजी और मुक्केबाजी से इस बार भारत को बहुत उम्मीदें थी लेकिन ना ही निशानेबाज सही निशाना लगा पा रहे हैं और ना ही मुक्केबाजी मे सही जगह भारतीय मुक्केबाज मुक्का मार पा रहे हैं। तीन पुरुष भारतीय मुक्केबाज बाहर हो चुके हैं।

ओलंपिक में पदार्पण करने वाले भारतीय मुक्केबाज आशीष चौधरी (75 किग्रा) को चीन के एरबीके तुओहेता के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में लचर शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा और हार के साथ ही उनका सफर खत्म हो गया।
 
एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले 27 साल के इस खिलाड़ी ने शुरुआती दौर के बाद लय पकड़ी लेकिन यह उन्हें 0-5 की हार से बचने के लिए काफी नहीं था।
 
हिमाचल प्रदेश के इस मुक्केबाज को चीन के खिलाड़ी ने पहले दौर में ही अपने मुक्कों के शानदार इस्तेमाल से पछाड़ दिया और उन्हें जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
 
आशीष ने दूसरे दौर में वापसी की कोशिश में अधिक हमले किये लेकिन चीन का मुक्केबाज ज्यादातर मौके पर उन्हें चकमा देने में सफल रहा।
 
आशीष बायीं आंख के नीचे चोट के बावजूद तीसरे दौर में ताओहेता को परेशान करने में सफल रहे और जजों ने भी उनके पक्ष में फैसला दिया लेकिन चीन के खिलाड़ी ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी।
 
आशीष ओलंपिक से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज है। इससे पहले विकास कृष्ण (69 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी शुरुआती दौर में हार के बाद बाहर हो गये थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय तैराकी का इतिहास नहीं बदल सके साजन, गुरुवार को मिलेगा सेमीफाइनल में जाने का आखिरी मौका