मंदिरा का ग्लैमरस अंदाज ही पसंद
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘जो जीता वो ही सुपरस्टार’ से मंदिरा बेदी जुड़ी हुई हैं। अपने कपड़ों के वजह से मंदिरा की ग्लैमरस इमेज दर्शकों के मन में अंकित है। इस इमेज को तोड़ना मंदिरा के लिए आसान नहीं है। एंडेमॉल जो कि इस कार्यक्रम का प्रोडक्शन हाउस है ने मंदिरा के कपड़ों में परिवर्तन करने किया। आमतौर पर खुले कपड़े पहनने वाली मंदिरा को उन्होंने घाघरा-चोली और सलवार कमीज़ पहनने को दिए। जब दर्शकों ने मंदिरा को इन कपड़ों में देखा तो उन्हें मंदिरा का यह अंदाज बिलकुल भी पसंद नहीं आया। लोगों ने स्टार प्लस को संदेश पहुँचाकर कहा कि मंदिरा का यह लुक उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं है। लोगों की प्रतिक्रियाओं का सम्मान करते हुए इस शो के अगले एपिसोड में मंदिरा को चिर-परिचित अंदाज में प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार रात दस बजे स्टार प्लस पर देखा जा सकता है।