कपिल और एजाज की 'तू-तू मैं-मैं'
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में नजर आए एजाज खान पिछले कई दिनों से कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के कपिल शर्मा से नाराज चल रहे हैं। वजह ये है कि उन्होंने इस शो का एक एपिसोड कपिल के साथ शूट किया है, लेकिन इसे कपिल ने अब तक प्रसारित नहीं किया। एजाज ने इस बारे में कपिल से कई बार बात करना चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। न ही वे एजाज से मिले। एजाज ने ट्वीटर का सहारा लिया इसके बावजूद कपिल ने जवाब नहीं दिया। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में पैर जमाने में लगे एजाज जानते हैं कि उनके लिए यह एपिसोड कितना महत्वूपर्ण है।
कपिल को सामने देख क्या कहा एजाज ने... अगले पेज पर
आखिरकार एजाज को मौका मिल ही गया। एक एलबम की लांचिंग के मौके पर कपिल भी हाजिर थे और एजाज भी। कपिल को सामने पाते ही एजाज बोले कि मैं तुम्हें अच्छा आदमी समझता था। मैंने तुम्हें मैसेज किए, ट्वीट किए, कॉल किए, लेकिन तुमने कभी कोई जवाब नहीं दिया। मैं सेलिब्रिटी था और सेलिब्रिटी हूं। मेरी स्क्रिप्ट भी बदल दी गई फिर भी मैंने शूटिंग की। मेरा एपिसोड कब प्रसारित होगा। एजाज को गरम होता देख कपिल ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। उन्हें गले भी लगाया। कहा कि जल्दी ही वो एपिसोड प्रसारित होगा। कपिल ने समझाया कि उस एपिसोड को बैंक के लिए शूट किया गया है यानी संभालकर रखा गया है। कभी किसी एपिसोड के बनने में देरी होती है तो उसका इस्तेमाल किया जाएगा। एजाज का कहना था कि कमाल खान ने कपिल को गालियां दी इसके बावजूद कपिल ने उन्हें जवाब दिया जबकि उन्होंने (एजाज ने) ऐसा कुछ नहीं किया फिर भी कपिल उनसे बात नहीं कर रहे हैं।