• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एकता कपूर के दो नए धारावाहिक

एकता कपूर
सास-बहू धारावाहिकों की श्रृंखला के स्थान पर एकता कपूर ने अब नए विषयों पर धारावाहिक बनाने की शुरुआत कर दी है। वास्तविक जिंदगी पर आधारित एकता के दो नए धारावाहिक ‘बेताब दिल की तमन्ना’ और ‘प्यार का बंधन’ जल्द ही सोनी एंटरमेंट टेलीविजन प्रदर्शित होने वाले हैं।

बालाजी फिल्म्स की क्रिएटिव डायरेक्टर एकता ने कहा ‘‘सास-बहू की थीम के बाद हम वास्तविक जिंदगी के धारावाहिक ला रहे हैं, जो शहरी जंगल की कड़वी वास्तविकता बताएँगे।’’

बेताब दिल की तमन्ना छह अक्टूबर से और प्यार का बंधन सात अक्टूबर से टीवी पर दिखाया जाएगा।

(भाषा)