‘सुजाता’ वाली इंद्राणी हल्दर
रवि चोपड़ा धारावाहिक ‘सुजाता’ के केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए उचित कलाकार तलाश रहे थे, जब उन्हें मनमाफिक कलाकार नहीं मिली तो उन्हें इंद्राणी हल्दर की याद आई। इंद्राणी के साथ वे ‘माँ शक्ति’ में काम कर चुके थे। बंगाली फिल्म उद्योग में इंद्राणी एक जाना-पहचाना नाम है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित इंद्राणी वहाँ फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी छाई हुई हैं। जब रवि चोपड़ा ने उन्हें ‘सुजाता’ की भूमिका सौंपी तो इंद्राणी ना नहीं कह सकी।इस धारावाहिक के लिए इंद्राणी को कोलकाता छोड़कर मुंबई आना पड़ा। इंद्राणी ने यह निर्णय भारी मन से लिया। उन्होंने वहाँ टीवी पर काफी काम किया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने टीवी पर काम करना बंद कर दिया था और फिल्मों तक अपने आपको सीमित कर लिया। वैसे भी इंद्राणी अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने वाले टीवी कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहती थीं। ‘सुजाता’ से उनकी यह ख्वाहिश पूरी हुई। ‘सुजाता’ में इंद्राणी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वे एक ऐसी महिला बनी है जो अपने परिवार के लिए अपनी हस्ती मिटा देती हैं, लेकिन बाद में परिवार वालों के पास सुजाता के लिए कोई समय नहीं रहता। वह अपने आपको जिंदगी के इस दौर में असहाय और तनहा पाती है। इंद्राणी के मुताबिक उनकी भूमिका बेहद सशक्त है और अभिनय के अलग-अलग रंग दिखाने का उनके पास भरपूर अवसर है। इंद्राणी चूँकि मुंबई आ गई है, इसलिए हो सकता है कि इस सशक्त अभिनेत्री को बॉलीवुड में बनने वाली हिंदी फिल्मों के प्रस्ताव भी मिलें। इंद्राणी का कहना है कि यदि उन्हें अच्छी भूमिकाएँ निभाने को मिलती हैं तो वे हिंदी फिल्मों में भी जरूर दिखाई देंगी।