‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ की कहानी लेगी दो साल का लीप
जैसा कि हम आपको धारावाहिकों में होने वाली हर खबर देते रहते हैं। आज भी हम आपको बताएंगे आपके मनपसंद शो ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ के बारे में। इसमें हम बताएंगे कि धारावाहिक की कहानी किस ओर रूख करती है। ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ में अब धारावाहिक की कहानी मोहन, मेघा और रिमझिम के इर्द-गिर्द ही घूमेगी परंतु सूत्रों के अनुसार खबर है कि अब धारावाहिक की कहानी को एक नया मोड़ दिया जा रहा है। इसमें अब धारावाहिक के मुख्य किरदार मोहन को मार दिया जाएगा। इस शो में अब कई ऐसे ट्वीस्ट लाएं जाएंगे जिनसे दर्शक चौंक जाएंगे। आप सोच रहे होंगे कि यदि शो में मोहन नहीं रहेगा तो शो कैसे चलेगा। दरअसल शो में मोहन का किरदार मरने के बाद शो में दो साल का जनरेशन लीप दिया जा रहा है। मोहन की मौत के बाद कहानी को इंदौर से मुंबई की और घुमा दिया जाएगा। दिलचस्प बात यह होगी कि मेघा, रिमझिम को उसकी मां को सौंपने के लिए मुंबई जाती है। और वहां जाकर देखती है कि मोहन जिंदा है। इस तरह की दिलचस्प कहानियों को जानने के लिए देखते रहिए कलर्स।