‘छोटे उस्ताद’ में हेलन स्पेशल
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘छोटे उस्ताद’ में अब रोमांच बढ़ गया है क्योंकि अब करो या मरो की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुपर सिक्स राउंड शुरू होने वाला है और सभी प्रतियोगियों को आगे बढ़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ परफॉर्म कर दर्शकों का दिल जीतना पड़ेगा। तभी वे अगले राउंड में पहुँच सकेंगे। शुक्रवार 22 फरवरी को प्रसारित होने वाले शो में अपने जमाने की मशहूर नर्तकी हेलन को याद किया जा रहा है। इस शो को ‘हेलन स्पेशल’ शो का नाम दिया गया है। कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाने के लिए फिल्म अभिनेत्री अमृता अरोरा ‘पिया तू अब तो आजा’ के गीत पर प्रस्तुति देगी। हेलन की जिंदगी के खट्टे-मीठे संस्मरणों के बीच उन पर फिल्माए गए गीत ‘ये मेरा दिल’, ‘ओ हसीना जुल्फों वाली’, ‘मेहबूबा मेहबूबा’ और ‘आ जाने जां’ जैसे गानों पर झूमने का अवसर मिलेगा। सभी प्रतियोगी इतने प्रतिभाशाली हैं कि उनमें से एक चुनना बेहद कठिन है। आप भी देखिए और फैसला कीजिए। यह कार्यक्रम 22 फरवरी को रात 10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।