• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

श्वेता तिवारी 13 जुलाई को अभिनव से करेंगी शादी

श्वेता तिवारी
PR
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 13 जुलाई को अपने प्रेमी अभिनव कोहली से शादी करने वाली हैं। ये श्वेता ‍की दूसरी शादी है। इसके पहले उनका विवाह राजा चौधरी से महज 18 वर्ष की आयु में हुआ था।

राजा और श्वेता की एक बेटी पायल है, जो अपनी मां की दूसरी शादी से बेहद खुश हैं। राजा और श्वेता के संबंध बेहद तनावपूर्ण रहे। बताया जाता है कि उनके बीच मारपीट और गाली-गलौच तक हुई। बाद में दोनों में तलाक हो गया।
श्वेता और अभिनव का रोमांस पिछले कुछ महीनों से चल रहा है और श्वेता अपनी बेटी की सहमति से शादी करने जा रही हैं। 17 जुलाई को रिसेप्शन दिया जाएगा।

श्वेता हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ से बाहर हुई हैं। उनका कहना है कि सांई बाबा यही चाहते हैं कि वे डांस की बजाय अपनी शादी पर ध्यान दें, शायद इसीलिए वे शो से बाहर हो गईं।