नारायणी शास्त्री का हुआ ब्रेक अप
जी टीवी के धारावाहिक ‘फिर सुबह होगी’ में आखिरी बार नजर आई अभिनेत्री नारायणी शास्त्री के बारे में कहा जा रहा था कि उन्हें प्यार हो गया है तथा वे अपनी इस लव लाइफ से बेहद ही खुश हैं परंतु अब ऐसा लग रहा है कि उनके और उनके बायफ्रेंड टोनी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि नारायणी एक बार फिर से सिंगल हो गई हैं। पता चला है कि उनके और उनके बॉयफ्रेंड के बीच सब कुछ खत्म हो गया है। नारायणी का बॉयफ्रेंड 5 वर्षो से इंडिया में है जो कि एक एड एजेंसी चलाते हैं। इस बारे में पूछने पर नारायणी ने कहा कि इस बारे में कुछ भी बात करना जल्दबाजी होगी। छोटे पर्दे की इस अभिनेत्री ने अपने नए प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि ‘अब मैं एक लंबी छुट्टी पर न्यूयार्क जाना चाहती हूं। लेकिन आपको बता दूं कि इसके पीछे कोई कारण नहीं है। जब भी इंटरव्यू में नारायणी से पूछा जाता कि वे शादी कब करेंगी तो उनका जवाब रहता कि उन्हें अभी शादी की कोई जल्दी नहीं है। वैसे तो नारायणी को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं हैं परंतु सुनने में आया था कि नारायणी एक्टर गौरव चोपड़ा को डेट कर रही हैं। लेकिन वे उन्हें भी अपना अच्छा दोस्त बता रही हैं। अब हर बार उनके एक्स के बारे में यही सुनने को मिलता है कि वे अच्छे दोस्त हैं। खैर जो भी हो नारायणी, कम से कम आप अपने एक्स के साथ तो हैं।