• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

कौन बनेगा ‘फेस ऑफ द ईयर’?

सोनी फेस ऑफ द ईयर दीपिका पादुकोण
PR
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और फिल्म पत्रिका फिल्मफेयर वर्ष 2007 का ‘फेस ऑफ द ईयर’ दर्शकों की मदद से चुनने जा रहे हैं। दीपिका पादुकोण, जिया खान, श्रेया सरन, सोनम कपूर और सोनिया मेहरा के बीच मुकाबला है और इनमें से एक का विजेता बनना दर्शकों के हाथ में है।

‘सोनी हेड एंड शोल्डर्स फेस ऑफ द ईयर’ के लिए अपनी पसंद के सितारे को वोट देने के लिए दर्शकों को आमंत्रित किया गया है। दर्शक अपने मोबाइल फोन के जरिए एसएमएस भेजकर यह काम कर सकते हैं। देश भर में वोटिंग 4 फरवरी से 2 मार्च तक खुली रहेगी।

अपने व्यक्तित्व और ताजगी भरे चेहरे के दम पर ये युवतियाँ आज के युवकों की पसंद के रूप में दिखाई दे रही हैं। ये युवतियाँ एक ऐसी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती है जो ‘उद्देश्यपूर्ण खूबसूरती’ में विश्वास करती है।

PR
सोनी एंटरटेनमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यवसाय प्रमुख एल्बर्ट एल्मीडा का कहना है ‘आज लाखों दर्शक फिल्में और टेलीविजन देखते हैं। यह पुरस्कार दर्शकों को समर्थ बनाता है ताकि वे वर्ष के सितारे का चयन कर सकें।‘

2 मार्च 2008 को शाम 7.30 बजे विजेता का नाम सोनी चैनल पर देखा जा सकेगा।