• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सौ एपिसोड होने पर पार्टी (फोटो)
Written By समय ताम्रकर

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सौ एपिसोड होने पर पार्टी (फोटो)

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल

भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के हाल ही में सौ एपिसोड्स पूरे हुए। जश्न का अवसर शो की टीम को मिल गया। अंधेरी (वेस्ट) स्थित लेवो लॉन्ज में पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें शो से जुड़ा हर सदस्य मौजूद था। सभी ने जमकर मौज-मस्ती की। कपिल शर्मा अपनी फैमिली के साथ आए जिसमें 'जंजीर' नामक कुत्ता भी शामिल है। पेश है इस अवसर की चित्रमय झलकियां :

 
PR

 

शो की सफलता का सबसे बड़ा कारण कपिल शर्मा

 
PR

 

प्रीति, नीति और रोशनी चोपड़ा के साथ कपिल


PR

शो में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर

PR

बोतलों के साथ फोटो खींचाते सुनील ग्रोवर जिनकी इस शो में वापसी हुई है।


PR

पलक का रोल निभाने वाले कीकू शारदा ने जम कर ठुमके लगाए

PR

शरगुन मेहता और रवि दुबे


PR

प्रीति, मनीष शर्मा, राज नायक, शीतल अय्यर और कपिल शर्मा

PR

शरगुन मेहता, विकी तेजवानी, सुमोना चक्रवर्ती और रश्मि देसाई


PR

बाबाजी का ठुल्लू लिखा टी-शर्ट पहने करण वाही

PR

सिद्धार्थ कुमार, अली असगर, सुनील ग्रोवर, प्रीति और रोशनी चोपड़ा


PR

इतने पैग ले चुका हूं, शायद परेश गणात्रा यही इशारा कर रहे हैं...

PR

'जंजीर' भी इस मौके पर मौजूद था