• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

इमरान खान को भाया करण वी ग्रोवर का किरदार

इमरान खान
इमरान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए है। इसलिए इमरान जा पहुंचे जीटीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘पुनर्विवाह’ के सेट पर। यहां वे धारावाहिक में लीड रोल निभा रहे अभिनेता करण वी ग्रोवर के किरदार ने बेहद प्रभावित किया।

इमरान ने कहा कि यह बेहद दिलचस्प बात है कि एक आदमी अपनी ही पत्नि की दोबारा शादी कराना चाहता है। यह बात की जा रही है धारावाहिक ‘पुनर्विवाह एक नई उम्मीद’ की। इसमें करण का किरदार अपनी पत्नि की दोबारा शादी करवा रहा है।

PR
PR


इमरान ने कहा कि मैने सोचा था कि मुझे फिल्म का प्रमोशन करना है बस शो के सेट पर जाऊंगा, नाचूंगा,गाऊंगा और लौट आऊंगा परंतु मुझे नहीं पता था कि इस शो की कहानी इतनी दिलचस्प है। उन्होंने करण के किरदार के बारे में कहा कि उनका किरदार बेहद ही दिलचस्प तथा मजबूत है। इस शो में वह दिखाया जा रहा है जो आज के समय में बहुत कम ही देखने को मिलता है। यह एक अच्छी बात है इससे लोगों को नई चीज सीखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस शो की खास बात मुझे यह लगी कि दो लोग की आपसी समझ स्थापित न हो पाने के कारण दोनो अलग रहते हैं। तलाक के बावजूद उनमें सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण संबंध बना रहता है।

करण वी ग्रोवर का कहना है कि इमरान एक युवा अभिनेता है तथा वे नए विचारो का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस तरह वे फिल्मों से जुड़्ते है वे उनकी आधुनिक और युवा भावनाओ को उजागर करती है। मुझे खुशी है कि इमरान को मेरा किरदार पसंद आया।

इसके साथ ही इमरान जी टीवी के धारावाहिक ‘कूबूल हैं’ में भी पहुंचे जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के गाने ‘तैयब अली’ पर धारावाहिक की अभिनेत्री सुरभि ज्योति के साथ डांस भी किया।

फिल्म ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ में इमरान असलम का किरदार निभा रहे हैं। इस गुरूवार जी टीवी के तीन चर्चित शो कूबूल है, कनेक्टेड हम तुम तथा, पुनर्विवाह एक नई उम्मीद का महासंगम होने जा रहा है। तो देखते रहिए जी टीवी।