• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

अभिमान का डबल रोल

अभिमान राधा की बेटियाँ
अभिमान बल्लहारा को आप आदि के रूप में जरूर जानते होंगे। एनडीटी इमेजिन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘राधा की बेटियाँ’ में वे आदि के रूप में दिखाई देते हैं।

अभिमान का एक जुड़वाँ भाई भी है, जिनका नाम विजय है। दिखने में वे बिलकुल अभिमान जैसे हैं, इसलिए लोग कई बार चकरा जाते हैं। वे अभिमान को विजय और विजय को अभिमान समझ बैठते हैं। दोनों भाई इस स्थिति का पूरा मजा लेते हैं।


अभिमान कहते हैं ‘मेरे भाई को अभिमान समझ लिया जाता है और मैंने उसे कह रखा कि स्थिति स्पष्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। बस उनसे अभिमान बनकर बातें करते रहो। कई बार यह स्थिति मजेदार होती है परंतु हर बार ऐसा नहीं होता है।