प्रतिमा पुरी : पहली टीवी अनाउंसर
* 1960 : स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का बगैर ओबी वैन (आउटडोर ब्राडकास्ट) की मदद से सीधा प्रसारण शुरू हुआ। इसके लिए प्रधानमंत्री के भाषण स्थल तक स्टूडियो की सारी व्यवस्था पहुँचाई गई। इस बीच फोर्ड फाउंडेशन से एक सर्वेक्षण दल भारत में शैक्षणिक टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रसारण की संभावना का पता लगाने यहाँ आया। * 1961 : भारत की पहली विद्यालयीन टीवी प्रसारण सेवा की शुरूआत 24 अक्टूबर को हुई। दिल्ली नगर निगम के तत्वावधान में संचालित इस सेवा से विज्ञान विषयक कार्यक्रमों का प्रसारण प्रारंभ हुआ। * 1962 : टीवी सेट का लाइसेंस सिर्फ इकतालीस व्यक्तियों के पास था। * 1965 : आकाशवाणी भवन के स्टूडियो सभागार से 15 अगस्त को नियमित दूरदर्शन प्रसारण की शुरूआत, प्रतिमा पुरी पहली भारतीय टीवी उद्घोषिका बनीं। हिन्दी समाचार सेवा की शुरूआत के साथ टीवी उत्पादकों के दबाव में मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रसारित किए गए। जर्मनी के सहयोग से टीवी स्टूडियो की विधिवत स्थापना की गई। * 1967 : कृषि दर्शन जैसे कार्यक्रम की शुरूआत के साथ भारतीय टेलीविजन गाँवों तक पहुँचा। दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश में ग्रामीण किसानों द्वारा 80 टेलीविजन दर्शक क्लबों की स्थापना हुई। * 1968 : टीवी कार्यक्रम प्रसारण की अवधि दो घंटे प्रतिदिन तक पहुँच गई। * 1969 : नासा और आणविक ऊर्जा विभाग के सम्मिलित प्रयास से भारतीय दर्शकों हेतु उपग्रहीय टेली प्रसारण सेवा को दृष्टिगत रखते हुए एक अनुबंध किया गया।