बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Afghanistan crisis : Who are Isis-K?
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (08:47 IST)

ISIS माड्‍यूल का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है खोरासान, जानिए तालिबान के दुश्मन के बारे में सबकुछ

ISIS माड्‍यूल का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है खोरासान, जानिए तालिबान के दुश्मन के बारे में सबकुछ - Afghanistan crisis : Who are Isis-K?
काबुल। अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास हमलों की जिम्मेदारी हमले की जिम्मेदारी ISIS के खोरासान ग्रुप ने ली है। खोरासान को आईएसआईएस मॉड्‍यूल का सबसे खतरनाक आतंकी ग्रुप माना जाता है। जानिए इस आतंकी संगठन से जुड़ी हर बात। खोरासान का जन्म 2021 में हुआ। 2014 में इसका झुकाव आईएसआईएस की तरफ हुआ।

 
जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान से भागकर आए तालिबानियों ने इसका गठन किया था। 2014 के आखिर में पहली बार अफगानिस्तान में Isis-K सामने आया था। कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिमों के इस आतंकी संगठन ने शुरुआत से ही पाकिस्तान से लगे सीमाई क्षेत्रों पर कंट्रोल के लिए तालिबान को चुनौती दी है। इस संगठन को दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है। तालिबान छोड़कर आए लड़ाकों को इस संगठन में कमांडर बनाया जाता है। यह आतंकी संगठन काबुल व अन्य शहरों में सरकारी ठिकानों और अन्य देशों के मिलिट्री बेस पर कई हमले कर चुका है।
 
अप्रैल 2017 में अमेरिका ने आईएस-के को निशाना बनाने के लिए पूर्वी अफगानिस्तान में अचिन जिले के ठिकाने पर मदर ऑफ आल बम कहे जाने वाला 20,000 पाउंड का बम फेंका था। आईएस-के पश्चिम समर्थित सरकार के साथ-साथ तालिबान से भी लड़ता रहा है। हालांकि इराक व सीरिया में सक्रिय आईएस से इसका संबंध स्पष्ट नहीं है। ग्रामीणों और रेडक्रॉस सदस्यों की नृशंस हत्या तथा भीड़ वाले कई इलाकों में आत्मघाती विस्फोट को भी यह आतंकी संगठन अंजाम दे चुका है।
ये भी पढ़ें
कल से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सारे काम