मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Waqar Younis and Wasim Akram slams PCB for revealing dressing room conversation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (15:21 IST)

ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर जारी करने से अकरम और यूनिस हुए PCB से नाराज

ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर जारी करने से अकरम और यूनिस हुए PCB से नाराज - Waqar Younis and Wasim Akram slams PCB for revealing dressing room conversation
कराची:  दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी आलोचना की है।

पीसीबी ने टी20 विश्व कप में भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद रविवार को जब टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो बाबर और टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया था।
अकरम और यूनिस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे गोपनीय रखना चाहिए।अकरम ने एक खेल चैनल से कहा,‘‘ अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो वीडियो बनाने वाले शख्स को उसी समय रोक देता क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कई व्यक्तिगत बातें भी होती हैं और अगर उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाता है तो यह शर्मसार करने वाली हो सकती हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता किसी अन्य टीम ने विश्व कप में या उससे पहले ऐसा किया होगा। मैं प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने की इच्छा समझ सकता हूं लेकिन यह अति है।’’

वकार ने भी अकरम की बातों से सहमति जताई और कहा पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा,‘‘ वसीम ने जो कहा मैं उससे शत प्रतिशत सहमत हूं। ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे वहीं तक सीमित रहना चाहिए। यह अभी की समस्या नहीं है इससे पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गई थी।’’
सिर्फ कप्तान बाबर आजम ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कोच मैथ्यू हेडन ने भी ड्रेसिंग रूम में बातचीत के दौरान कहा था कि कोई भी टीम उनको यहां पर खेलते हुए नहीं देखना चाहती लेकिन पाकिस्तान की टीम यहां पर है।
ये भी पढ़ें
ऐसे रबर बॉल से विकेट के पीछे शॉट्स खेलना सीखे सूर्यकुमार यादव (Video)