मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Mitchell marsh pinch hits newzealand in summit clash
Written By
Last Updated : रविवार, 14 नवंबर 2021 (23:01 IST)

मिचेल मार्श ने जडे 31 गेंदों में 50 रन, वॉर्नर की तरह छक्का लगाकर किया अर्धशतक पूरा

मिचेल मार्श ने जडे 31 गेंदों में 50 रन, वॉर्नर की तरह छक्का लगाकर किया अर्धशतक पूरा - Mitchell marsh pinch hits newzealand in summit clash
पहले ऐरन फिंच और फिर डेविड वॉर्नर जब जब ऑस्ट्रेलिया ने विकेट गंवाया तब तब मिचेल मार्श ने यह सुनिश्चित किया कि टीम पर अतिरिक्त दबाव ना पड़े। ऐरन फिंच के आउट होने के बाद उन्होंने एडम मिल्ने को 1 छक्का और 2 चौके मारे थे।

डेविड वॉर्नर जैसे ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हुए उसके ठीक बाद मार्श ने सैंटनर की गेंद पर छक्का और चौका मारा। इसका असर यह हुआ कि सैंटनर दबाव में लगातार वाइड फेंकने लग गए।इस ओवर में ही सेंटनर की गेंद पर छक्का मारकर मार्श ने अपने टी-20 विश्वकप का दूसरा अर्धशतक जड़ा।

इससे पहले डेविड वॉर्नर ने अपना मजबूत फॉर्म जारी रखा और छक्का मारकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्वकप के फाइनल में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले इस टी-20 विश्वकप में वह श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक बना चुके थे।

पाकिस्तान के खिलाफ विवादास्पद तरीके से अर्धशतक चूकने वाले डेविड वॉर्नर ने पहले तेज गेंदबाज और फिर स्पिन गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इसका नतीजा रहा कि उन्होंने 34 गेंदो में 51 रन जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें
मैक्सवेल ने चौका जड़कर न्यूजीलैंड पर दर्ज की 8 विकेट से खिताबी जीत, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टी-20 विश्वकप