वहीं अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन (एकादश) में शराफुद्दीन अशरफ ने असगर अफगान की जगह ली है। असगर ने पिछले मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
अफगानिस्तान की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी संभावना प्रबल हो जाएगी। वहीं भारत को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है और आने वाले दो मैचों में भी बड़ी जीत की दरकार है। इसके अलावा उसकी पूरी किस्मत अब रविवार को होने वाले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच पर निर्भर है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन।