मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Chocolate Day
Written By WD Feature Desk

चॉकलेट समोसा से लेकर कोको केक तक पार्टनर के लिए बनाएं ये खास स्वीट

चॉकलेट डे को खास बनाने के लिए घर पर बनाएं ये चॉकलेटी स्वीट्स

chocolate Day
Chocolate Day
Chocolate Day Recipes : वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और इस वीक का सबसे स्वीट दिन आ गया है। हम बात कर रहे हैं चॉकलेट डे (Chocolate Day) की, जो इस वीक का सबसे मीठा दिन होता है। अधिकतर लोगों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है और बच्चों को तो चॉकलेट से अलग ही लगाव होता है। किसी भी व्यक्ति के मूड को ठीक करने के लिए चॉकलेट बहुत अच्छी चीज़ है। कोको में कैफीन मौजूद होता है जो दिमाग को एक्टिव बनाने में मदद करता है। ALSO READ: मीठी नहीं तीखी हुआ करती थी चॉकलेट! क्या आपको पता है इसका इतिहास?
 
इसके अलावा डार्क चॉकलेट भी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होती है। अक्सर चॉकलेट डे पर लोग एक दूसरे को साधारण चॉकलेट देते हैं या बाज़ार से खरीदी हुई चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए कुछ अलग डिश बना सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ खास रेसिपी जो आप अपने पार्टनर के लिए बना सकते हैं (chocolate valentines day recipes)....
 
चॉकलेटी आलमंड नट्‍स
 
सामग्री : 100 ग्राम सूजी, मावा 250 ग्राम, शक्कर 150 ग्राम, चॉकलेट पावडर 10 ग्राम, चारौली 10 ग्राम, बादाम 10 ग्राम, चॉकलेट के छोटे-छोटे टुकड़े।
 
विधि : सबसे पहले सूजी व मावा हल्का सेंकें। ठंडा होने पर शक्कर का बूरा, चॉकलेट पावडर मिलाएं। हथेली पर थोड़ा तैयार मिश्रण रखकर छोटे नारियलों का आकार दें। बीच में एक-एक बादाम एवं चॉकलेट का टुकड़ा रख दें। चारौली से चॉकलेटी आलमंड नट्‍स को डेकोरेट करें और सर्व करें। 
लाजवाब कोको केक
 
सामग्री : 1-3/4 कप मैदा, 2/3 कप मक्खन, 1-3/4 कप शक्कर, 1 छोटा चम्मच वनीला एसेंस, 3/4 चम्मच कोको पावडर, 1-1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 छोटा चम्मच नमक, 1-1/2 कप बटर क्रीम, थोड़ा-सा दूध, चॉकलेट के लच्छे डेकोरेशन के लिए। 
 
विधि : सर्वप्रथम अवन 350 डिग्री पर गर्म करें। दिल के आकार के बेकिंग ट्रे को ग्रीस करें। एक बर्तन में मक्खन और शक्कर को मध्यम गति से हल्के हाथ से फूलने तक फेंटें। इसमें वनीला और दूध मिलाकर फिर से फेंटें। अब इसमें मैदा, कोको पावडर, बेकिंग सोडा और नमक मिला लें। 
chocolate Day
इसे मक्खन के मिश्रण में मिलाकर क्रीम डालें और तीन मिनट तक फेंटकर पहले तैयार किए गए ग्रीस्ड बर्तन में डालें। इसे 30-40 मिनट तक बेक करें। बेकिंग ट्रे से निकालकर 10 मिनट के लिए ठंडा होने रख दें। केक के ऊपर और किनारों पर क्रीम फैलाएं। अब चॉकलेट के लच्छों से डेकोरेट करें और लाजवाब कोको केक पेश करें।
स्वादिष्ट चॉकलेट समोसे
 
सामग्री : एक कप मैदा, 1 टेबल स्पून मोयन, 1 टेबल स्पून बेकिंग पावडर, भरावन हेतु सामग्री : 3/4 कप कसी हुई चॉकलेट, 1/4 कप क्रीम अथवा फेंटी हुई मलाई, 2 टेबल स्पून काजू कतरन, 1/4 कप शक्कर पिसी हुई, तलने के लिए तेल, एक चुटकी नमक। 
 
विधि : सबसे पहले मैदे में मोयन, नमक, बेकिंग पावडर और पानी डालकर सख्त आटा गूंथ कर एक घंटे के लिए ढंक कर रख दीजिए। एक घंटे बाद मैदे की बड़ी लोई करके पतला एवं बड़ा बेल लें। अब इसकी लंबी-लंबी पट्टियां काट लें। 
 
इसके बाद भरावन की सामग्री हल्के हाथ से मिला लें। एक-एक चम्मच भरावन एक-एक पट्टी के कोने पर रखकर उसे त्रिकोण के आकार में मोड़ते जाएं। त्रिकोण आकार देते समय चिपकाने के लिए दूध का उपयोग करें, जिससे समोसे के मुंह फटे नहीं। अब एक कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर तल लें। तैयार स्वादिष्ट चॉकलेट समोसे पेश करें। 
डिलीशियस चॉकलेटी मिल्क
 
सामग्री : 1 लीटर दूध, 50 ग्राम कुकिंग चॉकलेट, 1 टेबल स्पून कोको पावडर, 1/4 कप शक्कर, 1/4 कप फ्रेश क्रीम (फेटी हुई), 1/2 टीस्पून वनीला एसेंस।
 
विधि : 1 कप दूध में कोको पावडर घोल लें। बचे दूध में शकर मिलाकर कुछ देर उबालें। फिर इसमें कोको मिश्रण एवं किसी हुई चॉकलेट डालकर हिलाते हुए 1 उबाल आने तक पकाएं। फेटी क्रीम में वनीला एसेंस मिलाएं। 
 
जब तैयार दूध को गिलासों में झाग बनाते हुए डालें। ऊपर से फेटी क्रीम एवं कोको पावडर छिड़ककर लाजवाब चॉकलेटी मिल्क तुरंत सर्व करें।