मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. eating chocolate benefits
Written By

चॉकलेट खाने के 7 सेहत फायदे यहां जानें

चॉकलेट खाने के 7 सेहत फायदे यहां जानें - eating chocolate benefits
आज बाजार में उपलब्ध कई तरह की चॉकलेट्स (chocolates) उपलब्ध हैं, जिसमें सबसे बेहतर है डार्क चॉकलेट। इसमें शुगर की मात्रा बेहद कम या नहीं के बराबर होती है और यह चॉकलेट आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है।

हम सभी जानते हैं कि चॉकलेट न केवल बच्चों और युवतियों की पसंद है, बल्कि यह सभी को पसंद आती है। किसी भी जन्मदिन या खास समारोह के अवसरों पर दिए जाने वाले उपहारों में यह प्रथम स्थान पर आती है। आजकल इतने आकर्षक और अलग-अलग फ्लेवर्स में यह बाजार में उपलब्ध हैं, कि आप चाह कर भी खुद को रोक नहीं पाते और इसे खाना पसंद करते हैं। 
 
आइए यहां जानते हैं चॉकलेट के खास सेहत फायदों के बारे में-Chocolates Health Benefits
 
1 तनाव/ डिप्रेशन- जी हां, यदि आप किसी प्रकार के तनाव में हैं, तो चॉकलेट आपका वह साथी है, जो बिन कुछ कहे और सुने ही आपका तनाव कम कर सकता है। आप जब भी तनाव या डिप्रेशन में हों, चॉकलेट खाना न भूलें। इससे आप रिलेक्स महसूस करेंगे। 
 
2 जवां त्वचा- चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा पर दिखने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों और झुर्रियों को कम करती है। इससे आपकी त्वचा जवां नजर आती है। इसके गुणों के कारण आजकल चॉकलेट बाथ, फेशि‍यल, पैक और वैक्स का इस्तेमाल भी होने लगा है।  
 
3 कम ब्लड प्रेशर में लाभकारी- जिन लोगों को लो-ब्लडप्रेशर की समस्या है, उनके लिए चॉकलेट बेहद लाभदायक है। ब्लडप्रेशर कम होने की स्थि‍ति में चॉकलेट तुरंत राहत देती है। इसीलिए हमेशा अपने पास चॉकलेट जरूर रखें। 
 
4 कोलेस्ट्रॉल में फायदेमंद- शरीर में मौजूद एलडीएल कोलेस्ट्रॉल यानी बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करने में चॉकलेट बहुत फायदेमंद है। यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम कर मोटापे व इसकी वजह से होने वाली अन्य बीमारियों को भी नियंत्रित करने में सहायक है।  
 
5 एथिरोस्क्लेरोसिस- एथिरोस्क्लेरोसिस यानी धमनियां सख्त या सिकुड़ जाने वाली एक प्रकार की बीमारी है, जिसमें धमनियां अवरूद्ध हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में चॉकलेट बेहद लाभदायक है। 
 
6 हार्ट प्रॉब्लम- एक रिसर्च के अनुसार चॉकलेट या चॉकलेट ड्रिंक का सेवन ह्दय-रोग की संभावना को एक तिहाई कर देता है और ह्दय को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
 
7 स्वस्थ दिमाग- एक शोध के मुताबिक रोजाना दो कप हॉट चॉकलेट ड्रिंक पीने से दिमाग स्वस्थ रहता है और याददाश्त कमजोर नहीं होती। चॉकलेट से दिमाग में रक्त संचार बेहतर होता है।

अस्वीकरण (Disclaimer)  चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।