• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Banana Lassi Recipe
Written By

गर्मी के दिनों में ठंडक के साथ-साथ हेल्दी बनाए रखेगी लाजवाब बनाना लस्सी, बस पढ़ें ये 5 टिप्स...

गर्मी के दिनों में ठंडक के साथ-साथ हेल्दी बनाए रखेगी लाजवाब बनाना लस्सी, बस पढ़ें ये 5 टिप्स...। Delicious banana lassi - Banana Lassi Recipe
सामग्री : 
 
3 केले, नींबू का रस 1 चम्मच, 400 ग्राम ताजा दही, शहद 5 चम्मच, बर्फ। 
 
विधि : 
 
* सर्वप्रथम केले को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। 
 
* दही को फेंटकर मिक्सी में डालें। 
 
* केले के टुकड़े, नींबू का रस और शहद डालकर मिक्सी में चला लें। 
 
* थोड़ा-सा ठंडा पानी मिलाएं व फिर मिक्सी में चला लें। 
 
* अब गिलास में भरकर आइस क्यूब डालें और सर्व करें।

ये भी पढ़ें
जानिए, शरीफा (सीताफल) के सेवन से होने वाले बेशुमार फायदे