Akshay Tritiya Prasad : अक्षय तृतीया के दिन सत्तू के लड्डू से करें भगवान को प्रसन्न
सामग्री :
250 ग्राम सत्तू का आटा, 250 ग्राम शक्कर का बूरा, 100 ग्राम घी, 1 चम्मच पिसी इलायची, पाव कटोरी मेवे की कतरन।
विधि :
सबसे पहले एक परात में सत्तू का आटा छान लें। अब घी को पिघाल कर सत्तू के आटे में घी, शक्कर का बूरा और पिसी इलायची डालें और मिश्रण को हाथ से एकसार कर लें।
अब इसमें मेवे की कतरन डालें और अपनी पसंद के अनुसार गोल-गोल लड्डू बना लें। अब नैवेद्य के रूप में इन सत्तू के लड्डूओं से भगवान को भोग लगाएं।
नोट : आप चाहे तो हर लड्डू पर एक-एक बादाम भी चिपका सकती है।