मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Atte Ki Pinni
Written By

बैसाखी पर्व रेसिपी : आटे की पिन्नी, यह है पंजाब की खास मिठाई, जानिए कैसे बनाएं

बैसाखी पर्व रेसिपी : आटे की पिन्नी, यह है पंजाब की खास मिठाई, जानिए कैसे बनाएं - Atte Ki Pinni
Baisakhi Festival 2020
 
बैसाखी पर्व की स्पेशल रेसिपी : Atte Ki Pinni
 
सामग्री : 
 
500 ग्राम गेहूं का आटा, 300 ग्राम घी, 400 ग्राम बारीक किया हुआ गुड़, एक चम्मच इलायची पावडर, एक कप मेवे की कतरन। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले मोटे तले की कड़ाही में घी गरम करके आटा भून लें। अब गुड़ का चूरा कर आटे में मिला लें। मध्यम आंच पर दस मिनट तक पकाएं और थोड़ी-थोड़ी देर पर चलाती रहें। तत्पश्चात इलायची और मेवे की कतरन मिला लें। 
 
मिश्रण ठंडा होने पर हाथ पर थोड़ा-सा घी लगाकर इनके लड्डू बांध लें। बैसाखी के त्योहार पर खास तौर पर बनाई गई आटे की पिन्नी से त्योहार का लुफ्त उठाएं। 

ये भी पढ़ें
अंबेडकर जयंती पर कविता : शत-शत तुम्हें प्रणाम