- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - मीठे पकवान
मावा-कॉर्न बॉल्स
सामग्री : 2
कप किसे हुए भुट्टे, 1 कप ताजा मावा, 1 कप तले करारे मखाने के टुकडे, 1/4 कप कटे बादाम, 1/4 कप किशमिश, 2 कप शक्कर का बूरा, 1 बड़ा चम्मच शुद्ध घी, कुछ रंगीन कैंडी, 4-5 पिसी इलायची। विधि : एक पॅन में घी गर्म कर किसे हुए भुट्टे को भूनें। जब चिकनाई छोड़ने लगे, तब उसमें मावा मिलाकर हल्का-सा भूनें। आँच पर से उतार कर ठंडा होने दें। भुनी सामग्री में शक्कर का बूरा, इलायची, मखाने, बादाम, किशमिश मिलाकर गोलाकार बनाएँ। कैंडी से सजाकर सर्व करें।