सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Gold, Silver, Delhi bullion market
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (17:19 IST)

सोना चमका, चांदी भी उछली

सोना चमका, चांदी भी उछली - Gold, Silver, Delhi bullion market
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन बढ़त बनाता हुआ बुधवार को 300 रुपए चमककर 31,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिकी मांग बढ़ने से चांदी भी 260 रुपए की छलांग लगाकर 39,760 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 3.30 डॉलर की बढ़त में 1,347.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.90 डॉलर की बढ़त में 1,347.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.01 डॉलर की गिरावट रही और यह 16.54 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

कारोबारियों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के 2 सप्ताह के निचले स्तर पर आने से वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक तेज हुई है। स्थानीय बाजार में सर्राफा कारोबारियों की मांग बढ़ी है। कुछ ही दिनों में यहां वैवाहिक मौसम शुरू होने वाला है और उससे पहले सर्राफा कारोबारी अपना स्टॉक बढ़ा रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महिलाओं पर अत्याचार पर भी उपवास रखें मोदी : राहुल