सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड के साथ कहा 2017 को अलविदा
मुंबई। बीएसई के सेंसेक्स ने साल के आखिरी कारोबारी दिवस पर 208.80 अंक चढ़कर 34,056.83 अंक के नए रिकॉर्ड के साथ वर्ष 2017 को अलविदा कहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.80 अंक की तेजी के साथ 10,530.70 अंक पर बंद हुआ जो इसका अब तक का दूसरा उच्चतम बंद स्तर है।
घरेलू शेयर बाजार के लिए यह साल वर्ष 2014 के बाद सबसे अच्छा रहा। पिछले साल 26,626.46 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स इस साल 27.91 प्रतिशत चढ़कर 34,056.83 अंक पर पहुंच गया। इस प्रकार इसमें 7,430.37 अंक की बढ़त देखी गई। निफ्टी पिछले साल 30 दिसंबर को 8,185.80 अंक पर बंद हुआ था। इस प्रकार इस साल यह 28.65 प्रतिशत यानी 2,344.90 अंक चढ़ा है।
दोनों सूचकांकों में इससे बड़ी तेजी वर्ष 2014 में देखी गई थी जब सेंसेक्स 29.89 प्रतिशत और निफ्टी 31.39 प्रतिशत चढ़ा था। वर्ष 2015 में सेंसेक्स 5.03 प्रतिशत और निफ्टी 4.06 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट में रहा था जबकि पिछले साल इनमें क्रमश: 1.95 प्रतिशत और 3.01 प्रतिशत की तेजी रही थी।
मझौली और छोटी कंपनियों के लिए भी यह साल 2014 के बाद सबसे बेहतरीन रहा। बीएसई का मिडकैप इस साल 48.13 प्रतिशत यानी 5,791.06 अंक चढ़कर 17,822.40 अंक पर बंद हुआ। पिछले साल 30 दिसंबर को यह 12,031.34 अंक पर बंद हुआ था। स्मॉलकैप 59.64 प्रतिशत यानी 7,184.59 अंक की वार्षिक बढ़त के साथ 19,230.72 अंक पर पहुंच गया। यह पिछले साल 12,046.13 अंक पर बंद हुआ था। (वार्ता)