शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (17:28 IST)

शिखर से फिसला सेंसेक्स

शिखर से फिसला सेंसेक्स - Bse, sensex, nifty
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, बैंकिंग और ऑटो समूहों की कंपनियों में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट में रहे। 
 
गत दिवस 31,369.34 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत यानी 8.71 अंक टूटकर 31,360.63 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.09 प्रतिशत यानी 8.75 अंक फिसलकर 9,665.80 अंक पर रहा। 
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की दाम घटने से ऊर्जा समूह में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई। रियलिटी समूह का सूचकांक भी करीब डेढ़ फीसदी टूटा। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी और ओएनजीसी के शेयर 1.08 से 1.28 प्रतिशत तक लुढ़के। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज में साढ़े तीन प्रतिशत और ल्युपिन में तीन प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही।
 
गत दिवस की बढ़त को जारी रखते हुए सेंसेक्स 04.18 अंक चढ़कर 31,373.52 अंक पर खुला और खुलते ही लाल निशान में चला गया। पहले घंटे के कारोबार में ही यह 31,286.62 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर चुका था। हालांकि आखिरी दो घंटे में यह हरे निशान में लौटने में कामयाब रहा और एक समय 31,426.29 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन अंतत: 8.71 अंक की गिरावट के साथ 31,360.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 11 हरे और 19 लाल निशान में रहीं।
 
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी की शुरुआत 4.20 अंक की गिरावट के साथ 9,670.35 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 9,642.65 अंक और उच्चतम स्तर 9,684.25 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह 8.75 अंक फिसलकर 9,665.80 अंक पर रहा। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 19 के शेयर हरे और 31 के लाल निशान में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
 
बीएसई में कुल 2,811 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,372 में लिवाली और 1,295 में बिकवाली का जोर रहा। वहीं 144 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। बड़ी कंपनियों के साथ मझौली कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत टूटकर 14,941.77 अंक पर आ गया। छोटी कंपनियों के शेयरों में निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,830.76 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कर्मचारियों की हड़ताल बंगलुरु मेट्रो ठप