मुंबई। फार्मा, बैंकिंग, ऑटो और आईटी समूहों की दिग्गज कंपनियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही।
दिग्गज कंपनियों में चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 57.09 अंक टूटकर 29,365.30 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक की गिरावट में 9,119.40 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां लाल निशान में रहीं। सबसे ज्यादा गिरावट दवा कंपनियों सनफार्मा और सिप्ला में रही। बैंकिंग सेक्टर पर दबाव के बावजूद अच्छे तिमाही परिणाम से एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.38 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुए जो सेंसेक्स में सर्वाधिक है।
गत 31 मार्च को समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 18.25 प्रतिशत बढ़कर 3,990.09 करोड़ रुपए पर और कुल आमदनी 18,862.61 करोड़ रुपए से 14.30 प्रतिशत बढ़कर 21,560.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गई ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 153.27 अंक ऊपर 29,575.66 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 29,584.34 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर बाद दिग्गज कंपनियों में बिकवाली हावी होने से यह अचानक लाल निशान में चला गया। कारोबार के दौरान 29,259.42 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गुरुवार के मुकाबले 57.09 अंक नीचे 29,365.30 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 42.70 अंक की तेजी में 9,179.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,183.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 9088.75 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 17 अंक टूटकर 9,119.40 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,014 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,449 में बढ़त, 1,422 में गिरावट और 143 में स्थिरता देखी गई। बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बन रहा। बीएसई का मिडकैप 0.02 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 14,487.92 अंक और 15,166.31 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)