सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (17:01 IST)

शेयर बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स 169 अंक टूटा

शेयर बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स 169 अंक टूटा - Bombay Stock Exchange
मुंबई। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 169 अंक और टूटकर करीब दो महीने के निचले स्तर 37,121.22 अंक पर आ गया। निवेशकों ने सतर्कता का रुख बरता और सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा रुपए में आए सुधार को नजरअंदाज किया।


रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरने के बीच बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 37,503.63 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। हालांकि दोपहर के बाद सेंसेक्स में गिरावट आई। अंत में सेंसेक्स 169.45 अंक या 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 37,121.22 अंक पर बंद हुआ। यह 26 जुलाई के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 36,984.64 अंक पर बंद हुआ था।

इससे पिछले दो सत्र में सेंसेक्स करीब 800 अंक नीचे आया है। रुपए की चिंता, विदेशी कोषों की निकासी और अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने से बाजार में गिरावट आ रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.55 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 11,234.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,332.05 से 11,210.90 अंक के दायरे में रहा।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को कारोबार के दौरान रुपया 49 पैसे सुधरकर 72.49 प्रति डॉलर तक सुधर गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार विवाद तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से बाजार में सतर्कता का माहौल है।

इस बीच, शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,143.73 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 264.66 करोड़ रुपए की लिवाली की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने और चांदी में तेजी